spot_img
HomeINTERNATIONALNepal : उपचुनाव की मतगणना आज

Nepal : उपचुनाव की मतगणना आज

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल में हुए एक सीट के लिए संसदीय उपनिर्वाचन का मतगणना रविवार दोपहर बाद से शुरू होने जा रहा है। इलाम में हुए उपनिर्वाचन की सारी मतपेटिका इकट्ठा कर ली गई है।

इलाम के प्रमुख जिलाधिकारी सह मतदान अधिकृत इन्द्रदेव यादव ने बताया कि देर रात तक मतपेटिका इकट्ठा करने का काम किया गया है। आज सुबह ही सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर 12 बजे के बाद मतों की गिनती शुरू होगी। इलाम के सभागार में मतगणना के लिए सारी तैयारियां और सुरक्षा बंदोबस्त कर लिए गए हैं।

इस उपनिर्वाचन में नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा संविधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुवास नेम्बांग के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर एमाले ने उनके बेटे सुहांग नेम्बांग को टिकट दिया है। ओली का गृह जिला होने और प्रचार में सबसे अधिक समय देने के कारण उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर