spot_img

NEET paper leak case: कोलकाता से जुड़े नीट पेपर लीक के तार, एक गिरफ्तार

कोलकाता: (NEET paper leak case) देश के चर्चित नीट पेपर लीक मामले (Famous NEET paper leak case) के तार आखिरकार कोलकाता से भी जुड़ गए हैं। पुलिस ने बुधवार को कोलकाता स्थित एक शैक्षणिक संस्थान से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर एक छात्र के माता-पिता से पैसे लेने और नीट मेरिट लिस्ट में जगह दिलाने का वादा करने का आरोप है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “शेक्सपियर सरणी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर हमने मंगलवार रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वह किसी रैकेट में शामिल है या नहीं।” आरोपित ने छात्र को कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का भी आश्वासन दिया था। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्होंने सौदे के लिए आरोपित को 12 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Haridwar : बीएचईएल को मिला बीसीजीसीएल परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण पैकेज का ऑर्डर

हरिद्वार : (Haridwar) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) (BHEL) ने भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (Bharat Coal Gasification and Chemicals...

Explore our articles