spot_img
Homemumbaiएनबीएफसी के शेयरों में फिर से तेजी की संभावना

एनबीएफसी के शेयरों में फिर से तेजी की संभावना

मुंबई। पिछले एक साल में लगभग 18% गिरावट के बाद, एनबीएफसी कंपनी L&T Finance Ltd के शेयरों में फिर से तेजी आने की संभावना है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने इस शेयर को ‘खरीदें’ की रेटिंग देते हुए ₹180 का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल यह शेयर एनएसई पर ₹138 पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से अगले 12 महीनों में यह स्टॉक करीब 30% का रिटर्न दे सकता है।

Q2FY25: मिला-जुला प्रदर्शन

कंपनी ने Q2FY25 में मिला-जुला प्रदर्शन किया। एडवांस ग्रोथ स्थिर रही, जबकि बाहरी चुनौतियों के बावजूद एसेट क्वालिटी बेहतर रही। रिटेल सेगमेंट में लोन वितरण सालाना 12% बढ़ा, जिससे कंपनी का कुल एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) सालाना 28% और तिमाही आधार पर 5% बढ़कर ₹88,975 करोड़ हो गया। हालांकि, मार्जिन 37 बेसिस पॉइंट घटकर 8.94% रह गया, जो एसेट मिक्स में बदलाव का नतीजा है। कंपनी की आय 17% बढ़कर ₹696 करोड़ हो गई, जबकि रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.6% पर स्थिर रहा। स्टेज-3 एसेट्स में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई और यह 2.84% पर पहुंच गया, जबकि प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 29 बेसिस पॉइंट घटकर 4.03% रह गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर