9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomelatestNawada: सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत ,गांव में मचा कोहराम

Nawada: सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत ,गांव में मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत ,गांव में मचा कोहराम

नवादा:(Nawada) नवादा नगर के मस्तानगंज बाईपास (Mustanganj Bypass of Nawada Nagar) में शुक्रवार की देर रात्रि मोटरसाइकिल में ट्रक के टक्कर मार दिए जाने के कारण नवादा नगर थाने के बुधौली गांव निवासी प्रशांत मिश्रा उर्फ मंटू तथा अजय मिश्रा की मौत हो गई ।

मृतक के परिजन राजकमल मिश्रा ने बताया कि अजय मिश्रा देर रात्रि अपने नानी घर नालंदा से लौटा ,तो उसने मंटू को मोटरसाइकिल से साथ में लेकर देर रात्रि मस्तान गंज की ओर गया था ।देर रात्रि 2:00 बजे के करीब दुर्घटना होने की खबर आई ।दुर्घटना इतना भयानक था कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।

क्षत-विक्षत स्थिति में लाश पड़ी थी ।जिसे आसपास के नागरिकों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद बुधौल गांव में मातम का माहौल कायम है ।अजय मिश्रा बस में एजेंटी का काम करते थे ।22 वर्षीय मंटू मिश्रा पढ़ाई करता था ।अजय मिश्रा ने मंटू मिश्रा को साथ घूमने के लिए देर रात्रि मस्तान गंज बाईपास ले गया था ।जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर