spot_img

Nawada : नवादा संसदीय क्षेत्र में बनेगा सोलर पार्क : विवेक ठाकुर

नवादा : (Nawada) भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर (BJP leader and Nawada MP Vivek Thakur) ने दिल्ली में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी (Minister Prahlad Joshi) से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा और बरबीघा में अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना के तहत सोलर एनर्जी कोऑपरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा सोलर पार्क के निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जल्दही सोलर पार्क पर पाल किया जाएगा।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा नवादा में बिजली की काफी समस्या है। इसके समाधान के लिए निरंतर हर स्तर पर प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा सोलर पार्क के निर्माण से नवादा लोक सभा में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और इससे नवादावासियों को बहुत राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विवेक ठाकुर के आग्रह पर सोलर पार्क के निर्माण को लेकर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव को टीम भेजकर फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles