spot_img

Nawada : हाईवे से कुचलकर अधेड़ की मौत ,मचा कोहराम

नवादा : (Nawada) जिले में सिरदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघौल गांव में बालू लदे एक हाईवा ने सोमवार को घर के बाहर सो रहे एक अधेङ को कुचल डाला । जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

अवैध बालू का उठाव हो रहा है। जिस कारण इन इलाकों में हाईवा की रफ्तार तेज हो गई है। मृतक की पहचान हरि प्रसाद के रूप मेें की गई है। हरि प्रसाद अपने घर के बाहर सो रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे अनियंत्रित हाईवा ने सोए हुए अधेड़ को कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हुई।

घटना घटित होते ही आसपास के ग्रामीण की भीड़ वहां जुट गई। तभी उसकी नजर वहां से हाईवा लेकर भाग रहे चालक पर पड़ी। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर हाईवा और चालक को पकङकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर, मृतक के परिवार आनन-फानन में हरि प्रसाद को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिए।

उक्त घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बेहद बुरा हाल है। परिजनों के विलाप से माहौल काफी गमगीन रहा।गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles