spot_img
HomeBiharNawada : लालू - नीतीश ने 33 वर्षों में बिहार को किया...

Nawada : लालू – नीतीश ने 33 वर्षों में बिहार को किया बर्बाद- चिराग पासवान

जनसंवाद यात्रा में बिहार के निर्माण को मांगा समर्थन

नवादा : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि 33 वर्षों के शासन में लालू- नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया है ।जिस कारण बिहार के गरीब तबके के लोग रोटी -रोजी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ।वे शनिवार की शाम नवादा के गांधी मैदान में आयोजित जन संवाद यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन चला रहे लालू तथा नीतीश कुमार की जोड़ी को ही विगत 33 वर्षों से बिहार में सत्ता चलाने का अधिकार जनता ने दिया है।लेकिन दोनों ने मिलकर बिहार में भ्रष्टाचार व लूट फैला कर गरीबों की रोटी ही छीन ली। इस कारण आज बिहार का गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।उन्होंने कहा कि मेरा नारा है बिहार फर्स्ट ,बिहारी फर्स्ट। इसकी अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार में सेवा का मौका दें। ताकि मैं बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाऊं। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रदेश एक बार ही आजाद हुए थे ।लेकिन कोई सोने की जैसा चमक रहा है तो बिहार में लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है।

पासवान ने कहा कि चिराग पासवान को यह दोनों मिलकर बर्बाद इसलिए करना चाहते हैं कि मैं बिहार का विकास की बात करता हूं ।उन्होंने कहा कि इन्होंने मेरी बूढ़ी मां तथा नानी को सड़क पर उतार कर हमें बर्बाद करने साजिश की ।उन्होंने यह भी कहा कि मेरे चाचा को बहका कर नितीश कुमार एंड कंपनी के लोगों ने पार्टी को तोड़ा गया, ताकि चिराग टूट जाए ।लेकिन चिराग टूटने तथा झुकने वाला नहीं ।उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सत्ता आप सबों के सहयोग से मेरे हाथों में होगी। तब बिहार के विकास कर दिखा देंगे।

उन्होंने साफ कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार का राज कायम है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।जिसके लिए बिहार के युवा पढ़ने से लेकर रोजगार के लिए दूसरे शहरों में ठोकरें खा रहे हैं। कोई दिल्ली और मुंबई का लड़का बिहार पढ़ने आता है। लेकिन बिहार के लोग रोजगार और पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर अपना धन बर्बाद करने के साथ ही अपमान सहन पड़ता है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष आर पी साहू , अयोद्या पासवान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित भी किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर