spot_img
HomelatestNawada: नवादा में पत्नी ने प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या,...

Nawada: नवादा में पत्नी ने प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

नवादा:(Nawada) नवादा में रिश्ते क़ो शर्मशार करते हुए एक पत्नी (wife) ने अपने हीं पति के टुकड़े – टुकड़े कर हत्या करवा दिया था . इस घटना को अंजाम पत्नी ने प्रेम प्रसंग में पड़कर अपने दो आशिक से करवाया कराया था . बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सदर एसटीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव में 12 मार्च को रोह थाना के सुनील रजक की पत्नी ने अपने ही पति का गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा पति सुनील रजक 09 मार्च 24 से लापता है। रोह थाना की पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 मार्च को एक अज्ञात शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा कर अस्पताल भेज दिया था.

मृतक की पत्नी सरिता देवी की ओर से थाना में दिये गये आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनैला गांव के झाड़ी में मृतक के तीन टुकड़ा किया गया शव को बोरा में बंधा हुआ बरामद किया. जिसकी पहचान मृतक की पत्नी एवं अनैला गांव के रहने वाले लोगो ने सुनील रजक के रूप में किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद मृतक की पत्नी सरिता देवी के फर्द बयान के आधार पर रोह थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.

नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अनुसंधान में सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी का प्रेम प्रसंग रोह बाजार स्थित रजनीश विश्वकर्मा एवं मुंबई के रहने वाले सुजीत सिंह से था. रजनीश विश्वकर्मा एवं सुजीत सिंह दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध सरिता देवी से था. दोनों के अवैध संबंध के बारे में जब सुनील को पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। इस बीच सरिता ने सुनील से मुंबई जाकर रहने की जिद की लेकिन सुनील नहीं माना।

सरिता ने 09 मार्च को मौका पाकर अनैला स्थित रजनीश विश्वकर्मा के दुकान में ले जाकर रजनीश विश्वकर्मा एवं सुजीत सिंह के साथ मिलकर सुनील रजक की हत्या गला काटकर कर दी. इसके अगले दिन इन दोनों ने शव का दोनों हाथ एवं दोनों पैर काटकर अलग-अलग करके अलग बोरा में बांधकर अनैला जाने वाली रास्ता क़े झाड़ी नहर में रात में फेंक दिया. सरिता ने अगले दिन सुबह सुनील के गुम होने की सूचना थाना को दी। लेकिन घटना का उद्भेदन कर मुंबई में रह रहे सुजीत को नवादा पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार कर नवादा लाया गया. सुजीत, सरिता सहित अन्य सहयोगी मित्र को गिरफ्तार किया गया है. सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार तीनो अभियुक्त को न्यायिक विरासत में भेजा जा रहा है.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर