spot_img

Nawada: नवादा में चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत,तोड़फोड़

आकाश क्लिनिक में अबतक आधा दर्जन से अधिक मरीजों की हो चुकी है मौत

नवादा: (Nawada) नवादा जिले के रजौली (Rajauli in Nawada district) में सोमवार की रात नगर पंचायत के घसियाडीह के रजौली बाईपास स्थित आकाश नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर अस्पताल मे भर्ती किया गया था लेकिन चिकित्सक की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सक उतार हो गए हैं।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव के 22 वर्षीय युवक सूरज कुमार को पेट मे दर्द हुआ परिजनों ने आनन फानन में बाईपास स्थित आकाश नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया।उसके बाद झोलाछाप चिकित्सक की देखरेख में इलाज शुरू कर दिया गया। जिसके बाद युवक की तबियत और ज्यादा बिगड़ गयी।

जिसके बाद नर्सिंग होम के संचालक युवक को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर फरार हो गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। आक्रोशित परिजन और अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ किया ।घटना की सूचना पर एसडीपीओ पंकज कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

दरअसल उक्त अस्पताल में अबतक आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो गई है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य महकमा के कान में जू तक नही रेंगा है और ना ही उक्त अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles