NAVI MUMBAI : निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

0
215

नवी मुंबई : विश्व आपदा जोखिम निवारण दिवस के अवसर पर आपदा से बचाव के उपायों के बारे में बच्चों में जागरूकता पैदा करने की दृष्टि से नवी मुंबई नगर निगम की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग नमुंमपा द्वारा विद्यालय स्तर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था नमुंमपा विद्यालयों में कक्षा 5वीं से 8वीं तक प्राथमिक स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उस से नमुमपा स्कूल नं. 33 पावने की छात्रा सिरजाना रमेश सिंह ने पहला और नमुंमपा स्कूल नं. 48 दिवा की छात्रा मयूरी मछिंद्र माधवी को नमुंमपा स्कूल नं. 35 साल की छात्रा श्रेया संतोष करंदकर ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। नमुंमपा स्कूल नं. 72 कोपरखैरने के छात्र विकास दिलीप पाल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 9वीं व 10वीं के माध्यमिक स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नमुंमपा स्कूल नं. ऐरोली की छात्रा 103 हर्षदा मोहन हारुगड़े ने पहला टॉप किया है। नमुंमपा स्कूल नं. 111 शिवानी विठ्ठल पवार, तुर्वेस्टोर और नमुमपा स्कूल नं. 121 कुक्शेत के छात्र निखिल तिवारी तीसरे उपविजेता रहे। गायत्री दत्ताराम देवलेकर या नमुंमपा स्कूल नं। 101 शिरावाने, एक छात्र, को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


नगर आयुक्त श्री. राजेश नार्वेकर के तत्वावधान में बाल दिवस पर संपन्न स्वच्छ बाल महोत्सव के अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त सुजाता ढोले, आपदा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त मंगला मालवे, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की उपायुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के नमुम्पा नोडल अधिकारी डॉ. बाबासाहेब राजले, उपायुक्त शिक्षा विभाग योगेश कडुस्कर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।