Navi Mumbai Tragedy : तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत; रेस्क्यू जारी!

0
318

Navi Mumbai Tragedy: भारी बारिश (heavy rains) के कारण खतरनाक इमारत (Reason Dangerous building) में रहने वालों की जान खतरे में है. नवी मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है (Three-storey building collapses). इस इमारत का नाम इंदिरा निवास है (Indira Niwas).बचाव दल समय पर पहुंच गया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम (Rescue team) ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है.

खतरनाक इमारत के मुद्दे पर

मानसून को देखते हुए कई खतरनाक इमारतों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाता है या नगर निगम की टीम कम से कम उन्हें नोटिस (Notice) देती है. इंदिरा निवास भवन (Indira Niwas building) के मामले में नगर पालिका ने क्या कार्रवाई की, इसका खुलासा हो जाएगा. लेकिन यह इमारत कमजोर होने की बात सामने आ रही है. इंदिरा निवास में कुल 13 फ्लैट थे. जानकारी सामने आ रही है कि इसमें 26 परिवार रह रहे हैं.

फिलहाल मुंबई में बारिश ने कहर बरपा रखा है. इसके इस इमारत से टकराने की आशंका है. इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इमारत गिरने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

कमिश्नर ने क्या दी जानकारी?

यह इमारत क्यों और किन कारणों से गिरी, इसकी जांच कराई जाएगी. एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे के मुताबिक, इमारत सुबह करीब साढ़े पांच बजे गिरी. यह जमीन सहित तीन मंजिला इमारत है। यह बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है. इस बिल्डिंग में कुल 13 घर, फ्लैट हैं.

नवी मुंबई के फायर ब्रिगेड अधिकारी पुरूषोत्तम जाधव ने घटना क्रम बताया. इसके मुताबिक, सुबह 4:50 बजे विभाग को इमारत गिरने की सूचना मिली. उन्होंने मीडिया को बताया कि बचाव कार्य प्रगति पर है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई सच्चाई

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की हकीकत बयां की. इसके मुताबिक, सुबह उठते ही किसी चीज के जोर से टकराने की आवाज आई. बाहर आकर देखेंगे तो पड़ोस की इमारत बंगले की तरह ढह गई है. रात के समय यह इमारत दिखाई देती थी. लेकिन पलक झपकते ही वह गिर पड़ी. हमने तुरंत संबंधित विभाग और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. अब मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.