NAVI MUMBAI : किन्नर और महिलाओं के बीच हुई मारपीट, किन्नरों ने कपड़े उतारकर किया तांडव

0
442

पुरूषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के बेलापुर में रात देवी विसर्जन के बाद किन्नरों और तीन महिलाओं और एक पुरुष के बीच हुए विवाद के बाद किन्नरों ने बीच सड़क पर कपड़े उतारकर तांडव शुरू कर दिया। किन्नरों के तांडव को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शांत करवाया। उसके बाद दोनों पक्षों को सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां मारपीट करने वाली महिला और युवक पर केस दर्ज किया गया। गौरतलब है कि किन्नर और आरोपी युवक दोनों एक ही क्षेत्र में रहते हैं। देवी विसर्जन के समय किन्नर और लड़का दोनों रास्ते से जा रहे थे, तभी किन्नर ने युवक के साथ मजाक किया, जिससे युवक गुस्सा हो गया और किन्नर पर भड़क गया। उस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। कहासुनी खत्म कर युवक घर आया और पूरी कहानी अपने परिजनों को बता दी। घर की तीन महिलाओं ने किन्नरों के साथ मारपीट कर दी। युवक ने भी डंडे से एक किन्नर के हाथ पर मारा, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई। किन्नर को चोट आने के बाद उसके अन्य साथी नाराज हो गए। बाकी लोगों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ किन्नरों ने अपने कपड़े निकालकर नाचना शुरू कर दिया। जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शांत करवाया और दोनों पक्षों को सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन लाकर तीन महिलाओं और युवक पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद किन्नर समाज के लोग शांत होकर अपने घर गए।