
कोपरखैरने सेक्टर 14 में प्रथम टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट तैयार
कंपनी को रोजाना 5 एमएलडी पानी की आपूर्ती करने की शुरुआत
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगर पालिका जल्द ही टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट से कंपनियों को पानी उपलब्ध करवाएगी। फिल्टर युक्त पानी उपलब्ध करवाने वाली नवी मुंबई महानगर पालिका महाराष्ट्र की पहली महानगर पालिका बनने जा रही है। इस प्लांट से प्रयोग के तौर पर तुर्भे की एक कंपनी को रोजाना 5 एमएलडी पानी की आपूर्ती करने की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन के बाद एमआईडीसी की 6 कंपनियों को 40 एमएलडी पानी की रोजाना आपूर्ति की जा सकेगी, उसके बाद आगे अन्य प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। नवी मुंबई महानगर पालिका पहले से ही एसटीपी प्लांट से पानी पर प्रक्रिया कर शहर के उद्यानों में बने पेड़ों को सींचने के लिए उपयोग करती आ रही है।
कोपरखैरने सेक्टर 14 में प्रथम टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर लिया
अब पालिका ने कोपरखैरने सेक्टर 14 में प्रथम टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर लिया है, जिससे रोजाना 40 एमएलडी पानी को साफ कर कंपनियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा तो महानगर पालिका एमआईडीसी की अन्य कंपनियों को भी पानी उपलब्ध करवाएगी साथ ही इसी तरह के अन्य टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करेगी । इस प्लांट से कंपनियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए पालिका ने 53 किलोमीटर की एक पाइपलाइन बिछाई है, जिसके माध्यम से पालिका एमआईडीसी इलाके में जलापूर्ति करेगी । इस प्लांट को बनाने के लिए केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 50 प्रतिशत खर्च किया गया है तो वहीं 50 प्रतिशत खर्च नवी मुंबई महानगर पालिका ने उठाया है । फिलहाल कंपनियों को 22.5 प्रति घनमीटर के हिसाब से पानी खरीदना पड़ता है। इस प्लांट से पालिका कंपनियों को 18 रुपए प्रति घनमीटर के हिसाब से जलापूर्ति करवाने वाली है ।

कोट – राजेश नार्वेकर – आयुक्त नवी मुंबई महानगर पालिका
इस परियोजना से न केवल हम पानी का सही उपयोग करने जा रहे हैं, बल्कि हम इसी महानगर पालिका के आय के साधन भी बढ़ाएंगे। जिसे पीने योग्य पानी की भी बचत होगी। इससे कंपनियों को भी कम कीमत में पानी उपलब्ध होगा। प्रयोग के तौर पर हमने जिस कंपनी को पानी उपलब्ध करवाया था। उनकी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। इसलिए अब हम जल्द ही इसको पूरी क्षमता के साथ शुरू करने जा रहे हैं।