
घनसोली तालुका अध्यक्ष मीनल म्हापणकर ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई एनसीपी की जुझारू महिला नेता और घनसोली तालुका अध्यक्ष मीनल म्हापणकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे में कहा है कि अपने क्षेत्र की महिलाओं को काम दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन मैं अकेले सभी लोगों को न्याय नहीं दे सकती थी। उसके लिए मुझे पार्टी के बड़े नेताओं के समर्थन की आवश्यकता थी जो कि नहीं मिल पाया। यदि लोगों को अपेक्षित न्याय हम नहीं दे पाएंगे तो लोग हमसे दूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आंदोलन और मोर्चे में शामिल होने के लिए नहीं हैं।
मीनल म्हापणकर के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने की चर्चाएं तेज
जब आन्दोलन या फिर मोर्चे का आयोजन पार्टी की तरफ से किया जाता है तभी हमें याद किया जाता है काम के समय हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है इसलिए अब मेरा इस पार्टी में रहने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने अपने इस इस्तीफे की प्रति, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, प्रभारी जितेंद्र अव्हाड और महिला निरीक्षक भावना घाणेकर के साथ जिला अध्यक्ष नामदेव भगत को भेजा है। उनके इस्तीफे को अब तक पार्टी ने स्वीकार नहीं किया है। इस बीच मीनल म्हापणकर के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।


