
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के घनसोली में शनिवार रात दो गुटों के बीच हुई भीषण झड़प में एक की मौत हो गई बाकी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जो कि अभी तक कोमा में हैं। दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोंटिल हुआ था जिसका मुंबई के सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ितों और आरोपियों के बीच इसके पहले भी मारपीट हो चुकी थी। तभी से उनके बीच दुश्मनी चली आ रही थी। शनिवार को पीड़ित तीनों युवक घनसोली सेक्टर 4 में खाली पड़े एक प्लॉट के बाहर बैठे थे । उसी समय आरोपी वहां पूरी प्लानिंग के साथ बीयर की खाली बॉटल्स, चाकू, हॉकी स्टिक्स लेकर पहुंचे और तीनों लोगों पर हमला कर दिया। उन लोगों ने भी सामने से बचाओ करने का प्रयास किया लेकिन निहत्थे होने के कारण वो लोग ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और घायल होकर वहीं गिर गए। आरोपियों ने उनपर चाकू से भी वार किया था जिससे सड़क पर खून ही खून नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोपरखैरने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सबूत इकट्ठा किए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा फरार चल रहा है तो वहीं तीसरे आरोपी का मुंबई के सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है।


