
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : पुलिस विभाग की सुरक्षा के बीच नवी मुंबई में बड़े ही उत्साह के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर नवी मुंबई में लगभग साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें 1 पुलिस उपायुक्त, 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 70 सहायक पुलिस निरीक्षक और पुलिस निरीक्षक शामिल थे। करीब 3 सौ पुरुष कर्मचारी और सौ के करीब महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने दही हांडी में पिछले वर्षों के अनुभवों और इस वर्ष दही हांडी मंडलों से मिली जानकारी के आधार पर जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी। नवी मुंबई में जगह-जगह पर लगभग सौ के करीब छोटी बड़ी दही हांडी कार्यक्रमों का आयोयन किया गया था। जिसमें सबसे बड़ी दही हांडी ऐरोली में आयोजित की गई थी। इसका आयोजन सुनील चौगुले स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया था। जहां मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गजों ने सहभाग लेकर गोपालों का उत्साह बढ़ाया और दही हांडी को सलामी देने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस दही हांडी को लगभग 30 गोविंदा पथकों ने सलामी दी थी। उस दही हांडी कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हुई थी, लेकिन जैसे ही वो लोग एंबुलेस की आवाज सुनते थे, रोड खाली कर देते थे।

करीब दो वर्षों के पश्चात लोगों को जन्माष्टमी का त्योहार मनाने का अवसर मिला था, इसलिए हमने पूरे त्योहार को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पूरी तैयारी की थी। जो कि सफल होती हुई दिखी हैं।
विवेक पानसारे – पुलिस उपायुक्त

दो वर्षों के बाद गोविंदा पथकों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला है। सभी ने बहुत अच्छा काम किया। एकनाथ शिंदे सरकार आने के बाद सभी उत्सवों को खुलकर मनाने की अनुमति दे दी गई है । जिसका परिणाम आज का हमारा यह कार्यक्रम रहा । जहां सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है । हमारी सरकार की बदौलत गोविंदा पथकों को राष्ट्रीय दर्जा मिला है ।
विजय चौगुले – आयोजक दही हांडी