NAVI MUMBAI : एपीएमसी की फल बाजार में लगीआग, 2 लोग हुए जख्मी

0
174

पुरूषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई में एपीएमसी की फल बाजार में गुरुवार शाम करीब 4 बजे लगी आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसपर काबू पाया जा सका। फल बाजार की खुली दुकानों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें करीब 30 से 35 दुकानों का माल जाकर खाख हो गया। इसमें फल मंडी में रखे फल के डिब्बे, कागज के डिब्बे व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई,जिसके चलते बाजार के व्यापारियों को भारी नुकसान हो गया है। खबर मिलते ही दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब दो घंटे के बाद दमकल की टीम को आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग लगने के बाद वहां मौजूद दो युवकों को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली,वो लोग दीवार फांदकर भागने लगे,जिसके चलते उनके पैर में काफी चोंट आ गई । जिन्हें बाद में नवी मुंबई महानगर पालिका अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। आग कैसे लगने की अब तक इस बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हुआ है। शुरुआत में आग एक पतरे में लगी थी। बाद में आग सभी दुकानों तक फैली। वहां बाजार में एक दुकान में टाइल्स लगाने आए एक मजदूर की दो मशीनें जलकर खाक हो गई, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए थी।