spot_img
HomelatestNAVI MUMBAI : दो जिगरी यारों की दुर्घटना में मौत, गांव भर...

NAVI MUMBAI : दो जिगरी यारों की दुर्घटना में मौत, गांव भर में मचा मातम

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : उरण तालुका के आवरे गांव में रहनेवाले दो दोस्तों की मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। दोनों लोग अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे, लौटते समय पुष्पक नगर में उनकी गाड़ी एक चट्टान से टकरा गई, जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि उन लोगों ने छह महीने पहले ही आर्टीगा खरीदी थी। उससे वो लोग अक्सर साथ में घूमा करते थे। मंगलवार को मोहिंदर गावंड और अलंकार पाटील अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे । रिश्तेदार से मुलाकात कर देर रात वहां से वापस आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी पनवेल के पुष्पकनगर क्षेत्र में पहुंची तो उनकी गाड़ी एक बड़ी चट्टान से टकरा गई, जिससे गाड़ी वहीं पर पलट गई और उससे यात्रा कर रहे दोनों मित्रों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकालकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को हवाले कर दिया। इस दुर्घटना से गांव के सभी लोगों में मातम पसर गया। इन दोनों लोगों की मित्रता गांवभर में प्रसिद्ध थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर