एनआरआई पुलिस ने किया भंडाफोड़
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई: (Navi Mumbai) एक बंगाली महिला नवी मुंबई के करावे गांव में लगभग डेढ़ साल से भारतीय बनकर भाड़े पर रह रही थी । उसने रूम लेने से पहले रूम मालिक को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए नकली आधार कार्ड दिया था लेकिन उस वक्त न तो मालिक और न ही पुलिस की ध्यान में आया कि वह आधार कार्ड नकली है । हाल ही में एनआरआई पुलिस स्टेशन में जब गुप्तचर विभाग की तरफ से भाड़े से रहनेवालों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी तभी उन्हे संबंधित महिला के आधार कार्ड पर शक हुआ ।
पुलिस ने आकर महिला से उसका असली आधार कार्ड मांगा
पुलिस ने रूम मालिक को बुलाकर उनसे कहा कि आप उस महिला से पूछो कि आखिर वो मूल रूप से कहां की रहनेवाली है, जिसके बाद रूम मालिक ने घर आकर उससे बड़े प्यार से पूछा कि आप कहां की रहनेवाली हो तो उसने उचित उत्तर नहीं दिया। बाद पुलिस ने आकर महिला से उसका असली आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा तो महिला ने कहा कि उसका असली आधार कार्ड खो गया है । तो पुलिस ने उसे कहा कि आप आधार कार्ड फिर से निकाल लो और हमारे यहां आकर जमा कर दो । उसके बाद भी महिला ने आधार कार्ड जमा नहीं किया । तब पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसमे उसने पहले तो बताया कि वो नालासोपारा की रहनेवाली है लेकिन बाद में जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बता दिया कि वो मूल रूप से बांग्लादेश के नोराइल की रहनेवाली हैं । जिसके बाद पुलिस महिला के ऊपर विदेशी कानूनों के तहत कार्रवाई कर रही है ।