Nava Raipur: कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन खरगे और सोनिया का संबोधन, तीन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

0
255
Nava Raipur

नवा रायपुर :(Nava Raipur) कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का संबोधन होगा तथा तीन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन बृहस्पतिवार को यहां आरंभ हो गया। पहले दिन पार्टी के संचालन समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा, बल्कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत होंगे।

कांग्रेस के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव भी दिया गया जिसके तहत पार्टी के संगठन में सभी स्तर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित और सुरक्षित किया जाना है।