Nashik : नासिक में पिकअप ट्रक पलटने से 26 लोग घायल

0
23

नासिक : (Nashik) नासिक जिले के कलवन तहसील में नासिक-कलवन मार्ग पर दरेगांव फाटा के निकट बुधवार को सुबह पिकअप वाहन पलट जाने से 26 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नासिक पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वणी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से पांच घायलों की स्थित गंभीर है, इसलिए इन पांचों कों नासिक जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह नासिक जिले के पाथर्डी से 26 लोगों को लेकर पिकअप वाहन सप्तश्रृंगी गढ़ की ओर जा रहा था। पिकअप वाहन जैसे ही दारेगांव के निकट एक मोड़ पर पहुंचा, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे पिकअप वाहन पलट गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पिकअप वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को तत्काल वणी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में पांच की हालत गंभीर है, इसलिए इन पांचों को नासिक जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस घटना से पाथर्डी इलाके में शोक संतप्त माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।