spot_img
HomelatestNarnaul: नारनौल के लघु सचिवालय भवन में लगी भीषण आग

Narnaul: नारनौल के लघु सचिवालय भवन में लगी भीषण आग

नारनौल:(Narnaul) स्थानीय लघु सचिवालय (local mini secretariat) की चौथी मंजिल पर रविवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। आग से एक्साइज एंड टक्सेशन और नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर को काफी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार लघु सचिवालय के पास रहने वाले लोगों ने सुबह लगभग 5.30 बजे सचिवालय की चौथी मंजिल से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग विकराल होने के कारण दमकल की तीन और गाड़ियां और बुलानी पड़ी। चौथी मंजिल पर आग लगी होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत भी दमकल कर्मियों को करनी पड़ी। बताया कि बिल्डिंग के जिस हिस्से में आग लगी है वहां नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर का कार्यालय है। वहीं इस बिल्डिंग में अन्य कई सरकारी कार्यालय हैं। यहां अनेक कंप्यूटर रखे हुए हैं। पूरे कार्यालय में लकड़ी का फर्नीचर लगा हुआ है। इसके कारण आग तेजी से फैलती जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी सचिवालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आग लगने से एक्साइज एंड टक्सेशन और नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर को भारी नुकसान पहुंचा है। इसमें ऑफिस में रखे कई रिकॉर्ड्स जल गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल ने घटना के बारे में बताया है कि उन्हें सुबह लगभग 5.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। आग किन कारणों से लगी है इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। आग से हुए नुकसान का आकलन भी अभी नहीं लगाया जा सकता। हालांकि दो सरकारी कार्यालयों को काफी नुकसान हुआ है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर