spot_img
HomeElection UpdateNarmadapuram : सोशल मीडिया पर 24 घंटे पेड एवं फेक न्यूज की...

Narmadapuram : सोशल मीडिया पर 24 घंटे पेड एवं फेक न्यूज की सतत मॉनिटरिंग

नर्मदापुरम : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल में 17 अधिकारी कर्मचारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन पर 24 घण्टे नजर रख रहे हैं।

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज तथा फेक न्यूज पर नजर रख रहे हैं। निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन जारी करने के पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी से अनुमति लेना होगा। एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर सत्यापन करते हुए व्यय लेखा की जानकारी प्रस्तुत करेंगी। एमसीएमसी पेड न्यूज के मामलों में रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से अभ्यर्थी को नोटिस प्रदान किया जाएगा। उनका निर्धारित समय के भीतर प्राप्त उत्तर संतोषजनक होने पर पेड न्यूज का प्रकरण निराकृत माना जाएगा। अभ्यर्थी का जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर तथा जांच करने पर सही पाए जाने पर पेड न्यूज का खर्च उनके व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर