Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5-5 किलो के 3 कुकर आईईडी बरामद

0
66

नारायणपुर : (Narayanpur) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur district of Chhattisgarh) में सुरक्षाबलाें के जवानों ने रविवार को 5-5 किलोग्राम के 3 कुकर आईईडी बरामद किए हैं।

नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxal-eradication campaign) के तहत कोहकामेटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोडलियार बिचपारा एवं नीचेपारा के जंगल (forests of Kodliyar Bichpara and Neechepara villages in the Kohkameta police station) में आज सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलाें के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लगाये गये पांच-पांच किलो वजनी तीन नग कमांड कुकर आईईडी बम बरामद (Security forces recovered three command cooker IED bombs, each weighing five kilograms) किया है। बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बरामद सभी कुकर आईईडी बमों काे सुरक्षित बरामद कर उन्हें माैके पर ही विस्फाेट कर निष्क्रिय कर दिया गया।