spot_img
HomelatestNarayanpur: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी में फोर्स का नया कैंप...

Narayanpur: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी में फोर्स का नया कैंप स्थापित

नारायणपुर (Narayanpur): नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी (Narayanpur Police and ITBP 53rd Corps)ने नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी में मंगलवार को नया कैंप खोला है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सेनानी अमित भाटी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे।

नक्सल प्रभावित मोहंदी में फोर्स का कैंप खुलने से क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूसरी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। नए कैंप स्थापना में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मोहंदी गांव में कैंप खुल जाने से सुरक्षा बलों के जवान सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के बारे में आसपास के पांच किलोमीटर में आने वाले गांवों तक पहुंचाएंगे।

नियद नेल्ला नार योजना(हमारा अच्छा गांव) के तहत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र, जो पुलिस कैंप से लगे हैं।वहां से 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर