spot_img
HomelatestNarayanpur : आईईडी विस्फोट में डीआरजी का जवान घायल, हेलीकाॅप्टर से रायपुर...

Narayanpur : आईईडी विस्फोट में डीआरजी का जवान घायल, हेलीकाॅप्टर से रायपुर भेजा गया

नारायणपुर: (Narayanpur)नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोयमेटा और कवानार गांव के मध्य जंगल में प्रेसर आईईडी विस्फोट हाेने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

आईजी सुदरराज पी. ने शुक्रवार को बताया कि छोटेडोंगर थाने से जिला बल और डीआरजी के संयुक्त बल गश्त पर थे। दोपहर लगभग 1.45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में प्रेसर आईईडी विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया।

उन्हाेंने बताया कि घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर सहित बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर प्रेसर आईईडी लगाते हैं। इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेसर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर