नैनीताल : (Nainital) वर्ष 2000 की मिस इंडिया एशिया पेसिफिक रह चुकीं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिया मिर्जा (Dia Mirza, the renowned Bollywood actress and filmmaker who was Miss India Asia Pacific in 2000) ‘दो पल’ (Do Pal) फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची हैं। उन्होंने यहां वोट हाउस क्लब और स्नो व्यू क्षेत्र में फिल्म अभिनेता राहुल भट्ट (actor Rahul Bhatt) के साथ फिल्म के लिये कुछ दृश्य फिल्माये।
उल्लेखनीय है कि दिया मिर्जा रहना है तेरे दिल में, तुमसा नहीं देखा, लगे रहो मुन्ना भाई, संजू और थप्पड़ जैसी चर्चित फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा बटोर चुकी हैं। उन्हें फिल्म थप्पड़ में श्रेष्ठ अभिनय के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया (awarded the Filmfare Award for Best Performance in the film “Thappad) गया था। वे दीवानापन, तुमको नहीं भूल पाएंगे, दम, प्राण जाए पर शान ना जाए, तहजीब, एक प्रेम कहानी, ब्लैकमेल और वेब सीरीज काफिर में भी अभिनय कर चुकी हैं। वर्ष 2011 से दिया मिर्जा निर्माता के रूप में भी सक्रिय हैं और लव ब्रेक जिंदगी व बॉबी जासूस जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी नैनीताल में हैं। उनका यहां ननिहाल भी है।
वहीं अभिनेता राहुल भट्ट की बात करें तो वह फिल्म ये मोहब्बत, नई पड़ोसन, टेलीविजन धारावाहिक मेरी डोली तेरे अंगना व तुम देना साथ मेरा, थ्रिलर फिल्म अग्ली, फितूर, दास देव, सेक्शन 375, दोबारा और कैनेडी में नजर आए हैं। इन दिनों वह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर श्रृंखला ब्लैक वारंट में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
बताया गया है कि फिल्म दो दिल ऐसे दो प्रेमियों की गहन मानवीय भावनाओं की कहानी पर आधारित है जो अलग-अलग विवाह होने के बाद पुनः आपस में मिलते हैं। फिल्म में निर्देशन की जिम्मेदारी जर्मनी में रहने वाले भारतीय निर्देशक कंवल जी (handled by Indian director Kanwal ji) संभाल रहे हैं। फिल्म में नैनीताल की ही यथार्थ कास्टिंग कंपनी के माध्यम से संतोख बिष्ट, चारु तिवारी, गीता नैनवाल, उमेश तिवारी ‘विश्वास’, कौशल साह जगाती व दिनेश पांडे विभिन्न भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग अगले माह 20 नवंबर तक नैनीताल, भीमताल, चांफी व रूसी बाइपास में होनी है। फिल्म में कुछ दृश्य नैनीताल के सुख निवास स्थित तिब्बती शरणार्थियों के बौद्ध मठ में भी फिल्माये जाएंगे।



