spot_img

Nainital : वनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

आरोपितों के कब्जे से 7 तमंचे, 54 जिंदा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिंदा कारतूस भी बरामद

नैनीताल : बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 3 अभियोग दर्ज किये गये हैं। इस हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के बारे में रविवार को जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और दर्ज मुकदमों में नामजद एवं प्रकाश में आये 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 तमंचे, 54 जिंदा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि एक मामले में जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नंबर 17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 12 जिंदा कारतूस, मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रा नगर के कब्जे से 1 तमंचा व 8 जिंदा कारतूस, महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 6 जिंदा कारतूस, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रा नगर के कब्जे से 1 तमंचा व 10 जिंदा कारतूस व शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये। इनके अलावा अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, यहीं के रहने वाले 49 वर्षीय शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद, 25 वर्षीय मो. नईम पुत्र मो. फईम, 38 वर्षीय शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली व यहीं के 48 वर्षीय इशरार अली पुत्र अजगर अली, शानू उर्फ राजा पुत्र मो. याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा, रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा गिरफ्तार किये गये। इनके अतिरिक्त आरोपितों के कब्जे से लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 मिमी के 67 एवं 9 मिमी के 32 कारतूस) बरामद किये गये हैं।

वहीं अन्य अभियोग में 50 वर्षीय गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, यहीं के रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद व मौ. फरीद पुत्र अब्दुल हमीद के कब्जे से 1 तमंचा व 5 जिंदा कारतूस, जावेद पुत्र अब्दुल हमीद के कब्जे से 1 तमंचा व06 जिंदा कारतूस, मौ. साद पुत्र रईश अहमद, मो. तसलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया।

जबकि तीसरे अभियोग में अहमद हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा, यहीं केशाहरूख पुत्र महबूब व अरजना पुत्र इरफान, रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा, जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा, मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा व माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा के कब्जे से 315 बोर के 6 व 12 बोर का एक यानी कुल 7 तमंचे तथा 54 जिंदा कारतूस तथा थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस बराममद किये।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles