spot_img

Naigaon : नायगांव पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे डीजीपी

नायगांव : नायगांव पुलिस स्टेशन का काम पूरा हो चुका है और 17 मार्च को इसका उद्घाटन होगा। नायगांव,वसई विरार शहर क्षेत्र का 11वां पुलिस थाना और मीरा भाईदर पुलिस आयुक्तालय का 17वां पुलिस थाना है। ज्ञात हो कि, मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की स्थापना 1 अक्टूबर, 2020 को हुई थी। आयुक्तालय पालघर और ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों को विभाजित करके बनाया गया था।नए ढांचे में शहर में तीन सर्किल बनाए गए हैं, सर्कल 1 मीरा भायंदर शहर में बनाया गया था और 2 सर्कल वसई विरार शहर में बनाए गए थे।उस समय वसई विरार शहर में मांडवी, पेल्हार, बोलिंज,आचोले और नायगांव थाने प्रस्तावित थे।बोलिंज और नायगांव थाने बनाए जाने थे।जगह की कमी के कारण बोलिंज थाने का काम बंद है।नायगांव में किराए के मकान में थाना बना दिया गया है।वालीव और मानिकपुर थानों को विभाजित कर नायगांव थाना बनाया गया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।नायगांव पुलिस थाने का उद्घाटन शुक्रवार 17 मार्च को सुबह 11 बजे पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ करेंगे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles