Nahan : काला अंब की त्रिलोक ब्रेवरी फैक्ट्री में अवैध शराब का भंडाफोड़, 230 पेटियां जब्त

0
163
oppo_0

नाहन : (Nahan) औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के मैन-थाप्पल स्थित त्रिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी में अंग्रेजी शराब के अवैध निर्माण का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में महंगी विदेशी शराब और विभिन्न ब्रांडों के नाम पर अवैध उत्पादन किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही विभाग एक्शन मोड में आ गया और नालागढ़, ऊना, बिलासपुर व सिरमौर के तेजतर्रार अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित कर रात को ही काला अंब रवाना किया गया। करीब 1:30 बजे रात को टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम को देखते ही फैक्ट्री के कुछ कर्मचारी मौके से फरार हो गए जबकि अस्थाई दिहाड़ी मजदूरों को पकड़ लिया गया।

एडिशनल कमिश्नर आबकारी विभाग उज्जवल राणा के नेतृत्व में टीम ने पूरी फैक्ट्री की घेराबंदी कर रातभर जांच की। नाहन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए राणा ने बताया कि फैक्ट्री के बॉटलिंग प्लांट से उत्तराखंड के लिए अवैध रूप से तैयार की जा रही 230 पेटी शराब जब्त की गई है। साथ ही छापेमारी के दौरान करीब 3.95 लाख शराब के लेबल, 2100 केस देसी संतरा शराब, 2100 केस अंग्रेजी शराब तथा 20 से 22 हजार बोतलों के ढक्कन, जिन पर चंडीगढ़ आबकारी विभाग की छपाई थी, भी बरामद किए गए हैं।

छापे के समय फैक्ट्री में करीब 20 से 22 लोग कार्यरत थे। विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और पुलिस विभाग को रिपोर्ट सौंप दी गई है। आगामी कार्रवाई विभाग मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। गौरतलब है कि यह फैक्ट्री नाहन के एक स्थानीय व्यवसायी के स्वामित्व में है