Nahan : ग्रामीण क्षेत्र के स्कुल में ट्विन पिट तकनीक से बनाये गए आकर्षक शौचालय

0
204

नाहन : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां स्वछता पर कार्यक्रम चला लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अब सुंदर व् आकर्षक शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत सेन वाला वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल में बच्चों के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है।

ग्राम पंचायत अम्ब वाला सेन वाला के प्रयासों से स्कुल में बच्चों के लिए ट्विन पिट प्रणाली पर आधारित शौचालय बनाये गए हैं। इन शौचालयों में अलग से दो पिट यानि खड्डे बनाये जाते हैं जोकि इंटरलिंक होते हैं। जब एक खड़ा मलमूत्र से भर जाये तो उसे दूसरे में शिफ्ट कर दिया जाता है और पहले खड़े से वर्मीकम्पोस्ट तैयार की जाती है। जोकि खेतों सहित, गमलों इत्यादि में प्रयोग की जा सकती है। इसके इलावा शौचालयों में बाथरूम का भी प्रावधान किया गया है। इससे बच्चों सहित शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा।