NAGPUR : पटोले ने सेमीकंडक्टर परियोजना को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

0
135

नागपुर : भारतीय समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन का 1.54 लाख करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर संयंत्र गुजरात में स्थापित होने की घोषणा के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि अगर भविष्य में मुंबई गुजरात चली जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।
पटोले ने कहा, ‘यह परियोजना गुजरात चली गई क्योंकि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की अधिक दिलचस्पी दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने में है। वे चाहते हैं कि उन्हें गुजरात के उनके नेताओं का आशीर्वाद मिलता रहे। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर कल मुंबई गुजरात चली जाए। महाराष्ट्र में ही ऐसी स्थिति ही पैदा हो गई है।’उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र एवं महाराष्ट्र की सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के 15 जिलों में राशन की दुकानों में स्टॉक नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ‘अन्य जिलों में राशन की दुकानों में भी स्टॉक समाप्त होने वाला है, लेकिन केंद्र सरकार ने मदद देने से इनकार कर दिया है।

क्या गरीबों को बिना भोजन के रहना चाहिए?’ इस घटनाक्रम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या एकनाथ शिंदे को वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात के हाथों गंवाने की कीमत पर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया था। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने सवाल किया कि शिवसैनिक शिंदे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा कर रहे हैं या गुजरात की।


इस संयंत्र को पहले महाराष्ट्र में स्थापित करने का प्रस्ताव था और पिछली महाविकास आघाडी सरकार ने इस संबंध में फॉक्सकॉन के साथ कई दौर की चर्चा भी की थी। तापसे ने कहा कि पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार ने निवेश के लिए फॉक्सकॉन के साथ बातचीत शुरू की थी और पुणे के पास तालेगांव को परियोजना लगाने के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की पिछली गठबंधन सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना को सर्वोत्तम प्रोत्साहन देने की पेशकश की थी ताकि स्थानीय युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

राकांपा नेता ने कहा, ‘यह शर्म की बात है कि नवगठित ‘ईडी’ (एकनाथ और देवेंद्र) सरकार वेदांता- फॉक्सकॉन को महाराष्ट्र में नहीं रख सकी। यह राज्य के विकास के प्रति मुख्यमंत्री शिंदे के उदासीन रवैये को जाहिर करता है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र के आर्थिक नुकसान की कीमत पर गुजरात के सामने घुटने टेक दिए।’ तापसे ने कहा कि शिंदे को महाराष्ट्र के लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वेदांता और फॉक्सकॉन 1.54 लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथ गुजरात में देश का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी। सेमीकंडक्टर या माइक्रोचिप का इस्तेमाल कई डिजिटल उपभोक्ता उत्पादों में होता है। इसका इस्तेमाल कारों से लेकर मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड तक के उत्पादन में किया जाता है।