
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नागपुर:(Nagpur) नागपुर के कोराडी में क्रिकेट सट्टेबाजी (cricket betting in koradi) में भारी आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में चल रहे एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी (police office) के मुताबिक प्रशांत सरकार (25) के पिता ने उसका कुछ कर्ज चुका दिया था। उनके अनुसार प्रशांत पर लाख रुपये का कर्ज था।
कोराडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रशांत सरकार ने शनिवार को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।