Nagpur : महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पेश कीं 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें

0
15

नागपुर : (Nagpur) महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार से विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन (winter session of the Legislative Assembly in Nagpur on Monday) में वित्तमंत्री अजीत पवार (Finance Minister Ajit Pawar) ने विधानसभा में 75 हज़ार 286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांंगें पेश कीं। विधानसभा और विधानपरिषद में आज पेश की गई अनुपूरक मांगाें पर चर्चा होने के बाद इसे मंजूर किया जाएगा।

वित्तमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को विधानसभा में अनुपूरक मांग पेश करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन उसे पटरी पर लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आज पेश की गई 75 हज़ार 286 करोड़ की पूरक मांग में 15 हज़ार 648 करोड़ रुपये भारी बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए , 6 हज़ार 103 करोड़ रुपये लाडली बहन योजना के लिए , 3 हज़ार करोड़ रुपये नासिक में होने वाले कुंभ मेले के लिए (6,103 crore rupees for the Ladli Behan Yojana, and 3,000 crore rupees for the Kumbh Mela in Nashik) प्रस्तावित की गई है।

विधानसभा में अनुपूरक मांग पेश होने के बाद कांग्रेस नेता नाना पाटोले (Congress leader Nana Patole) ने तीव्र नाराजगी जताई है। नाना पाटोले ने कहा कि सिर्फ पूरक मांग पास करवाने के लिए राज्य सरकार ने नागपुर में अधिवेशन आयोजित किया है। इस मांग से विदर्भ की जनता को कुछ हासिल नहीं होने वाला है। पाटोले ने कहा सिर्फ इस मांग के लिए विदर्भ खासकर नागपुर में अधिवेशन करने का कोई औचित्य नहीं था, यह मांग मुंबई में एक दिन का अधिवेशन बुलाकर पास कर लेना चाहिए, जिससे राज्य के नागरिकों के टैक्स के रुप में वसूले गए पैसे की बचत हो जाती थी।