नगांव:(Nagaon) नगांव के बढ़मपुर बरटोप गांव में लगी भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पुलिस के बताया कि आग बीती रात मंटू कलिता नामक व्यक्ति की रसोई घर से लगी।
माना जा रहा है कि आग पटाखों से उड़ी चिंगारी से लगी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया। लेकिन, तब तक आग में लाखों की संपत्ति जल गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।