
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुजफ्फरनगर:(Muzaffarnagar) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले(Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh) के मीरानपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक को प्रताड़ित करने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को बताया कि कुछ दिन पहले एक ट्रक चालक ने चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह और उनके साथी पुलिसकर्मियों पर कागजात की जांच करने के नाम पर उसे जबरदस्ती रोकने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
जायसवाल के मुताबिक, मामले की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह और तीन सिपाहियों-सुशील कुमार, राहुल और वेद प्रकाश को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।


