spot_img

Murshidabad : मुर्शिदाबाद में नहीं थम रही हिंसा, बम ब्लास्ट से दहला इलाका

मुर्शिदाबाद : (Murshidabad) मुर्शिदाबाद में सात मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) होंगे। इससे ठीक पहले पिछले 24 घंटे में बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र में दो विस्फोट हुए हैं। रेजीनगर के बाद अब बेलडांगा में बम धमाकों से पूरा इलाका दहल गया है। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे बेलडांगा के झुमका माझपाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर विस्फोट हुआ है।

मालूम हो कि विस्फोट एक घर के बगल में कूड़े के ढेर में हुआ। इसकी तीव्रता के कारण बगल के एक घर की रसोई की टाइल्स का हिस्सा ढह गया। आरोप है कि घर की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इलाके में बमों के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में ब्लास्ट की घटनाओं की वजह से चुनाव टालने की चेतावनी दी थी।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles