मुंबई : मध्य रेलवे मुंबई मंडल के टिकट चेकिंग विभाग के मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर, योगेन्द्र प्रसाद शर्मा की नियुक्ति की गई है. मंगलवार को योगेन्द्र प्रसाद शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. YP Sharma सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) के जोनल संयुक्त सचिव व सेंट्रल रेलवे कांट्रेक्ट लेबर संघ के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं, साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं. Indian Railway Ticket Checking Staff Organization Mumbai मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय चौहान महासंघ ट्रस्ट के संस्थापक नरेंद्रकुमार आर चौहान, टिकट चेकिंग स्टाफ वेलफेयर ऐसोसिएशन मुबंई के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग एवं सचिव डी वी रमन आदि ने YP Sharma की पदोन्नति पर उनका अभिनंदन किया है.