Mumbai : यशराज ने पेश की ‘वॉर 2’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘जनाब ए आली’ की पहली झलक

0
78

मुंबई : (Mumbai) यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अपने स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से बहुचर्चित गाने ‘जनाब ए आली’ की पहली झलक पेश कर दी है। इस दमदार डांस टीज़र में पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं, दो सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Hrithik Roshan and Jr NTR)। दर्शकों के लिए यह एक डांस मुकाबला है जिसका लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था।

इस गाने को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, सचेत टंडन और साज भट्ट (Sachet Tandon and Saaj Bhatt) ने अपनी आवाज दी है, इसके दमदार बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ‘जनाब ए आली’ एक हाई-ऑक्टेन डांस एंथम बनकर सामने आ रहा है, जो स्क्रीन पर दिलों की धड़कनें और सिनेमाघरों में उत्साह बढ़ाने का वादा करता है।

आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने यह तय किया है कि ‘जनाबे आली’ गाने को फिल्म की रिलीज़ से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पूरा रिलीज़ नहीं किया जाएगा, ताकि दर्शकों को ऋतिक और एनटीआर के बीच के इस विस्फोटक डांस का अनुभव बड़े पर्दे पर ही पूरी भव्यता के साथ मिल सके।

यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की मंशा है कि यह गाना भी ‘कजरा रे’ और ‘कमली’ की तरह थिएटर में धमाल मचाए, और दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाए। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें कियारा आडवाणी (Ayan Mukherjee and Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगी। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।