
मुंबई : पूरे विश्व में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर 8 अगस्त को निर्मला निकेतन कॉलेज ऑफ सोशल वर्क में पोस्टर प्रदर्शनी काआयोजन किया गया।

इस मौके पर स्कूल की बीएसडब्ल्यू-2 कक्षा के छात्रों ने रोशनी अल्फान्सो के मार्गदर्शन पर भारत के विभिन्न राज्यों में पाए जाने वाले विभिन्न आदिवासी समुदायों की भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पार्श्वभूमी को समझकर पोस्टर बनाएं और उसका प्रदर्शन किया। सेशन की शुरुआत वारली पेंटिंग से हुई। वारली पेंटर शीतल भोईर ने छात्रों को वारली पेंटिंग की जानकारी देकर कैनवास पर वारली पेंटिंग सिखाई। इस सत्र के मुख्य अतिथि टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर बिपिन जोजो थे। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और छात्रों का मार्गदर्शन किया।
ये प्रोग्राम RUSA के की ओर से प्रायोजित था। छात्र विभिन्न पारंपरिक पोशाक में आए थे।