spot_img
HomelatestMumbai : गोरेगांव और कांदिवली के बीच छठी लाइन का कार्य 27...

Mumbai : गोरेगांव और कांदिवली के बीच छठी लाइन का कार्य 27 अगस्त से 6 अक्टूबर के बीच किया जाएगा

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे गोरेगांव-कांदिवली सेक्शन के बीच छठी लाइन का कार्य शुरू करने की तैयारी कर रही है। लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे इस सेक्‍शन पर कार्य 27/28 अगस्त की रात से शुरू होगा और 05-06 अक्टूबर तक चलेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गोरेगांव और कांदिवली स्टेशनों के बीच लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी छठी लाइन का कार्य शुरू होने वाला है। यह कार्य शनिवार/रविवार को रात में 10 घंटे का ब्लॉक लेकर कार्य शुरू किया जाएगा। यह कार्य 35 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है। गणपति महोत्सव के दौरान 11 से 17 सितंबर तक कोई कार्य नहीं किया जाएगा। विनीत ने बताया कि चूंकि मालाड स्टेशन के पूर्व की ओर 6वीं लाइन बिछाने के लिए जगह नहीं है, इसलिए पश्चिम की ओर एक नई लाइन बिछाई जाएगी और सभी मौजूदा 5 लाइनों को कट और कनेक्शन के माध्यम से पश्चिम की ओर स्थानांतरित किया जाएगा। इस कार्य के प्रगति पर होने के कारण लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को 15 से 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा, जबकि 100-140 सेवाएं निरस्‍त की जाएंगी और सप्ताहांत में लगभग 40 सेवाओं को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

विनीत ने आगे बताया कि गोरेगांव-कांदिवली सेक्‍शन बांद्रा टर्मिनस और बोरीवली के बीच 5वीं व छठी लाइन का हिस्सा है। 5वीं लाइन बांद्रा टर्मिनस और बोरीवली के बीच पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि छठी लाइन खार रोड और गोरेगांव के बीच शुरू हो चुकी है। गोरेगांव-कांदिवली सेक्‍शन का कार्य पूर्ण होने के बाद कांदिवली-बोरीवली खंड पर छठी लाइन का कार्य शुरू होगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से मुंबई उपनगरीय खंड की लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। व्यस्त उपनगरीय और मेन लाइन की पटरियों पर यातायात सघनता कम होगी। ट्रेनों की समयपालनता में सुधार होगा। बांद्रा टर्मिनस से आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए इस खंड पर दो समर्पित लाइनें होंगी। मेन लाइन की ट्रेनों और उपनगरीय ट्रेनों का पृथक्करण होगा। अधिक ट्रेनें चलाने के लिए अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। अंधेरी-बोरीवली-विरार सेक्‍शन के यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर