spot_img

Mumbai : लोकसभा चुनावों की कमी विधानसभा चुनाव में पूरा करेंगे : देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की कमी को विधानसभा के चुनाव में पूरा कर लेंगे। विधान सभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन भारी मतों से विजयी होगा।

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता न मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर सहित भाजपा नेताओं ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की। इसके बाद देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि हम विधानसभा में दोबारा जनता के बीच जाकर लोकसभा के नुकसान की भरपाई ब्याज सहित करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी चुनाव परिणाम आए हैं, वे उन्हें स्वीकार करते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा, “देश की जनता ने एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है और मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं उन्हें और देश भर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।”

देवेन्द्र फड़णवीस ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि अकेले भाजपा ने इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों से ज्यादा सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ सीटें खो दी हैं। पश्चिम बंगाल में बेहतर सफलता की उम्मीद थी। अगर ऐसा होता तो भाजपा अपने दम पर 310 के पार चली जाती।

Bengaluru : भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 (Davis Cup Qualifiers Round 1 match between India and the Netherlands) मुकाबले...

Explore our articles