MUMBAI : वेस्टर्न रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच दो और फेरे

0
263

मुंबई : यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए वेस्टर्न रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल के दो और फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गुरुवार, 17 नवम्‍बर, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 16 नवम्‍बर, 2022 को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट क्‍लास एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे हैं।