spot_img

Mumbai : उधना और पुरी के बीच फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई : पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दशहरा, दिवाली और छठ त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और पुरी के बीच विशेष किराये पर फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत ट्रेन संख्या 08472/08471 उधना-पुरी (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के 22 फेरे संचालित किए जाएंगे।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 08472 उधना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 सितंबर 2024 से 26 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह , ट्रेन संख्या 08471 पुरी-उधना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को पुरी से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 सितंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक चलेगी।

दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चलथान, व्यारा, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, रायराखोल, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 08472 की बुकिंग 08.09.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles