Home latest Mumbai : बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

Mumbai : बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

0
Mumbai : बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज स्टेशन (Bandra Terminus and Subedarganj station) के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से 05:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 जुलाई से 29 जुलाई, 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04126 की बुकिंग 30 जून, 2024 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।