मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं अहमदाबाद स्टेशनों (special fare between Bandra Terminus and Ahmedabad stations) के बीच विशेष किराए पर एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09441 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल बुधवार, 17 और 24 सितम्बर, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 22:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09442 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल मंगलवार, 16 और 23 सितम्बर, 2025 को अहमदाबाद से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद और नाडियाद स्टेशनों पर(The train will halt at Borivali, Vapi, Surat, Vadodara, Anand and Nadiad stations in both direction) रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09441 एवं 09442 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।