Mumbai : पश्चिम रेलवे का रविवार को बोरीवली और राम मंदिर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

0
25

मुंबई : (Mumbai) रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा रविवार, 16 नवम्‍बर, 2025 को 10:00 बजे से 15:00 बजे तक बोरीवली और राम मंदिर स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर तथा राम मंदिर एवं गोरेगांव स्‍टेशनों (Ram Mandir and Goregaon stations) के बीच डाउन फास्ट लाइन पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान अप फास्‍ट लाइन की सभी ट्रेनें बोरीवली और अंधेरी स्‍टेशनों के बीच अप स्‍लो लाइन पर चलाई जाएंगी।

इसी प्रकार, डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनें अंधेरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी। ब्लॉक के कारण कुछ अप एवं डाउन उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तथा कुछ अंधेरी और बोरीवली ट्रेनें हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाई जाएंगी। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें।