spot_img
HomelatestMumbai : पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से दिसम्‍बर 2024 के दौरान टिकट...

Mumbai : पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से दिसम्‍बर 2024 के दौरान टिकट जांच में वसूला 104 करोड़ रुपये जुर्माना

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों की निगरानी में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से दिसम्‍बर 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिनसे 104.45 करोड़ रुपये की प्राप्ति की गई, जिनमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 33.98 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिसम्‍बर 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.89 लाख बिना टिकट व अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 10.98 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। इसके अलावा, दिसम्‍बर के महीने में भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 85 हजार मामलों का पता लगाकर 3.35 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्‍त किया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से दिसम्‍बर, 2024 के दौरान 45,000 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है और जुर्माने के रूप में 151 लाख रुपये वसूल किए गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर