spot_img
HomelatestMumbai : पश्चिम रेलवे : उधना और मंगलुरु के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल...

Mumbai : पश्चिम रेलवे : उधना और मंगलुरु के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

मुंबई : पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से 09057/09058 उधना-मंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराये पर विस्तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु स्पेशल जिसे पहले 03 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 05 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरु-उधना स्पेशल जिसे पहले 04 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 06 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।उपर्युक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कैनाकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकांबिका रोड बैन्दूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09057 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 05.04.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर