मुंबई : (Mumbai) अभिनेता ऋतिक रोशन (actor Hrithik Roshan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसके जरिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह इस एक्शन थ्रिलर में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और एक नया धमाका करेंगे। इस बार ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी (Hrithik is paired with Kiara Advani) के साथ बनी है, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं। अब फिल्म का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
इस समय ‘आवन जावन’ (‘Aavan Jawan’) पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री। दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग और सहज अंदाज़ दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है, जो गाने को दिल से जोड़ रहा है। वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज़ की घोषणा एक दिन पहले ही की थी, यह बताते हुए कि इसे कियारा के जन्मदिन पर एक खास तोहफे (special gift on Kiara’s birthday) के तौर पर रिलीज किया जाएगा, उनके फैन्स के लिए भी यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था।
इस रोमांटिक ट्रैक को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी (Arijit Singh and Nikhita Gandhi) ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके खूबसूरत बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ (Directed by Ayan Mukherjee, ‘War 2’) इस साल 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस (produced by Aditya Chopra) किया है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी, जिससे इसे देशभर में और भी व्यापक दर्शक वर्ग मिल सकेगा।